हरिद्वार श्री घीसा पंथी अवधूत जी श्री चंदन देव आश्रम मे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्म दास महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से आश्रम के महंत श्री प्रेम दास महाराज के पावन सानिध्य में मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री मोहन सिंह महाराज ने कहा संत महापुरुष कभी मरा नहीं करते वे भक्तों की पावन स्मृति में सदैव अपने दिए गए ज्ञान के रूप में अमर रहते हैं परम पूज्य स्वामी ब्रह्मलीन ब्रह्म दास जी महाराज ने भक्तों को अपने तपोबल से कल्याण का मार्ग दिखाया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत प्रेम दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साकेत वासी ब्रह्म दास जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्होंने अपने ज्ञान के तपोबल से भक्तों को सत्य की राह दिखाई जगत में घीसा पथ का प्रचार प्रसार कर उसे और अधिक मजबूती के साथ आगे ले जाने का कार्य किया संपूर्ण विश्व में सनातन की अलख जगाई इस अवसर पर महंत सुतीक्ष्ण मुनि महंत दिनेश दास महाराज महंत मोहनदास महाराज महंत शुभम गिरी महाराज महंत गंगा दास महाराज महंत मुरारी दास महाराज महंत गुरमल सिंह महंत श्री गंगा दास पटवारी महाराज स्वामी ज्ञान देव स्वामी कृष्ण देव जी महाराज रामदास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत महामंडलेश्वर कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा आश्रम में आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया