हरिद्वार 12 मार्च 2024 को मुखिया गली भूपतवाला में लक्ष्मी निवास आश्रम मे साकेत वासी महामंडलेश्वर 1008 श्री जानकी दास जी महाराज का पुष्पांजलि वह सत्रहवी का भंडारा संपन्न हुआ इस अवसर पर ब्रह्मलीन जानकी दास जी महाराज के उत्तराधिकारी श्री गणेश दास जी महाराज का पटाअभिषेक कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों के साकेत वास के बाद संत समाज उनके उत्तराधिकारी को आश्रम में विभूषित करते हुए पटा अभिषेक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्री महंत पद पर आसिन करते हैं ताकि आश्रम की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से नियमित चलती रहे इस अवसर पर महंत परमेश्वर दास जी महाराज महंत किशोर दास जी महाराज सूरज दास जी महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज सहित श्री रामानंद वैष्णव मंडल हरिद्वार तथा श्री रामनंदीय विरक्त मंडल ऋषिकेश तथा अन्य संत अखाड़े के संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में श्री गणेश दास महाराज का पटाअभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ