हरिद्वार श्री सोडहम आश्रम भूपतवाला में आश्रम का स्थापना दिवस भक्तजनों द्वारा बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में मनाया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के कल्याण और मुक्ति का माध्यम सिर्फ दान और सत्कर्म है जो मनुष्य गुरुजनों के सानिध्य में यज्ञ अनुष्ठान भंडारे दान सत्कर्म आदि करता है उसके लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस पृथ्वी लोक पर गुरु जन ही साक्षात ईश्वर के प्रतिनिधि हैं जो भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों की सेवा और सानिध्य का सौभाग्य प्राप्त होता है दुर्बल जीवो पर दया गरीब नारायण के प्रति सेवा का भाव और हरि नाम का जाप मनुष्य को कलयुग के प्रभाव से बचता है तथा उसे कल्याण की ओर जाने वाले मार्ग की ओर ले जाता है इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक स्वामी कल्याण स्वरूप जी महाराज ने कहा गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भवसागर की नाव के गुरु ही तारण हार इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज महंत बिहारी शरण महाराज अंकित शरण महाराज ज्ञान देव महाराज महंत रवि देव वेदांताचार्य महंत शांति प्रकाश महंत प्रेमानंद गिरी नागा बाबा गजेंद्र गिरी महाराज पंजाबी बाबा दिनेश दास महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज धर्मदास महाराज श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद प्रेम प्रकाश महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज तथा भक्तजन श्रीमती दर्शना देवी श्री राम प्रताप परवीन पवन कुमार विमला देवी जो कि दिल्ली से आए हुए थे उन्होंने अपने गुरु धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया
धर्म कर्म ही मनुष्य के कल्याण और मुक्ति का मार्ग स्वामी सत्यानंद महाराज
