महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से की मुलाकात चाइनीज मांझे रोकथाम को अलग अलग क्षेत्रों में समस्त विभागों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान के साथ भारी जुर्माने की रखी मांग। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हर वर्ष लाखों लोगों को वन्य जीवों को आवारा पशुओं को चोटिल करने वाला जानलेवा मांझा रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट महोदया को पत्र सौंपते हुए कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हर वर्ष कई लोगों की मृत्यु तक का कारण बनने वाला मांझा अब भी बार्डर से आ रहा है कई जगह चोरी के साथ बिक रहा है सैकड़ों बच्चों के पास ये जानलेवा मांझा उपलब्ध हो रहा है कुछ लोग निजी स्वार्थ चंद लालच के चलते राहगीरों निर्दोष लोगों सहित पशु पक्षियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है सेठी ने कहा कि ऐसे सप्लाई करने वाले सप्लायर, भंडारण करने वाले उद्योगपति, बेचने वाले विक्रेता खरीदने वाले क्रेता और इस मांझे से पतंग उड़ाने वाले सभी पर कठोरतम कार्यवाही सहित भारी जुर्माना तय होना चाहिए बसंत पंचमी तक ड्रोन से संघन चेकिंग अभियान चलना चाहिए और पुलिस के कहने के बाद भी इसका भंडारण करने वालो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। एक बड़ी ड्राइव सभी विभागों को मिलकर चलानी चाहिए इसके लिए परिवहन विभाग को बार्डर पर हर चेकिंग पोस्ट पर भी चेकिंग करनी चाहिए । हर स्तर पर बसंत से पूर्व ये जानलेवा मांझा बैन होना चाहिए। तहसील अध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल अधीर कौशिक एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता सुनील प्रजापति ने कहा कि ये मांझा सभी को पता है जानलेवा है लेकिन फिर भी चंद मुट्ठी भर लालची लोग आम इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है लोग दोपहिया वाहन चलाते समय डरने लगे है हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाएं और शहर में चाइनीज़ मांझे का खौफ आम राहगीर के लिए मौत का सौदा बन गया है अब छोटी मोटी कार्यवाही से नहीं बड़े स्तर पर सख्त से सख्त कार्यवाही को सड़को पर पुलिस को अन्य विभागों को मिलकर उतरना पड़ेगा तभी इस जानलेवा मांझे से मुक्ति मिल पाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता सचिन चौधरी एवं महानगर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि इतना मना करने के बाद भी कई लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है ऐसे लोगों की मानवता मर चुकी है जो चंद पैसों के लालच में ऐसा पाप कर रहे है ऐसे सभी लोग जो भी इस कृत्य इस पाप के जिम्मेदार है भारी जुर्माने के हकदार है पुलिस को नगर निगम को परिवहन विभाग को मिलकर इन सभी पर कार्यवाही करनी चाहिए। इस अवसर पर सिटी मजिस्टेट ने सभी विभागों सहित पुलिस, नगर निगम , परिवहन विभाग को बसंत से पूर्व सोमवार से बड़ी ड्राइव चलाने के लिए वार्ता करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री इस्तेमाल पर पूर्ण बैन करने का भरोसा दिया । जिसके लिए सोमवार से स्कूली बच्चों के साथ भी इस गंभीर विषय पर जागरूक करने का प्रयास भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील सेठी , तहसील अध्यक्ष अधीर कौशिक, सुनील प्रजापति, सचिन चौधरी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, लालजी यादव, प्रीत कमल, सोनू चौधरी उपस्थित रहे
जानलेवा चाइनीज मांझे रोकथाम को सख्ती से कार्यवाही करे जिला प्रशाशन- सुनील सेठी
