सास्कृतिक कार्यक्रम में दिखी गोरखाली समाज की एकता
हरिद्वार / देहरादून। गोरखाली महिला कल्याण समिति की ओर से हरिद्वार के बैरागी कैंप में वनभोज एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोरखाली समाज के लोगों ने सहभागिता कर अपनी सांस्कृतिक एकता और परंपराओं का सजीव परिचय दिया। इस अवसर पर गिरवर नाथ जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल खड़का को उनके समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया उनका सम्मान गोरखली महिला कल्याण समिति की पदाधिकारी श्रीमती सपना खड़का ने फूल माला पहना कर किया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ हुआ। समिति की अध्यक्ष मूल पदमा पाण्डेय और महामंत्री शारदा सुबेदी ने कहा कि गोरखाली महिला ला कल्याण समिति लंबे समय से सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक मूल्यों एक को सुदृढ़ करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वनभोज पर्व महिलाओं की आस्था, श्रद्धा और पारिवारिक एकता का प्रतीक हैं। कमला सुबेदी और रेखा सुबेदी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बाद महिलाओं को अपनी संस्कृति को खुलकर व्यक्त करने का अवसर मिलता है में और आपसी मेलजोल बढ़ता है। वहीं पदम प्रसाद सुबेदी और लोकनाथ सुबेदी ने कहा कि वनभोज एवं सांस्कृतिक महोत्सव समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामूहिक सहभागिता का संदेश भी देता है।
कार्यक्रम में हरिद्वार के साथ-साथ देहरादून, रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला, रुड़की, छिदरवाला, मोतीचूर और गाजीवाला से भी सैकड़ों गोरखाली महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
इस अवसर पर आचार्य स्वामी रवि देव शास्त्री, स्वामी हरिहरानन्द महाराज, महंत दिनेश दास, सुतिक्षणमुनि महाराज, सहित सुभाष घाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू वधावन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं अनेक नेपाली समाज के लोग उपस्थित थे l
