हरिद्वार, सप्त ऋषि स्थित उत्कल आश्रम के परमाध्यक्ष ने कुंभ मेले पर बात करते हुए कहा कि 2027 का कुंभ मेला मुख्य रूप से हरिद्वार में अर्धकुंभ और नासिक (सिंहस्थ कुंभ) में लगेगा, जिसमें हरिद्वार का अर्धकुंभ 14 जनवरी 2027 से शुरू होकर अप्रैल तक चलेगा, जहाँ गुरु और सूर्य की स्थिति के कारण विशेष शाही स्नान होंगे, और नासिक में सिंहस्थ कुंभ (पूर्ण कुंभ) भी आयोजित होगा, जिसमें डिजिटल और सुरक्षित व्यवस्थाओं पर जोर दिया जा रहा है, ताकि यह भव्य और दिव्य अनुभव हो.
कुंभ मेला मुख्य रूप से हरिद्वार में अर्धकुंभ और नासिक मे (सिंहस्थ कुंभ)
