कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
दिनांक 24/11/2025
अग्निकांड संबंधित
देर रात समय 1:13 पर प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल बोट क्लब कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर बिजली के पोल में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका आग से पोल में लगे विद्युत रबर वायर आदि जल गए हैं अन्य कोई जनहानि नहीं हुई पास ही स्थित आवासीय भवनों को भी जलने से बचाया शहर वासियों ने फायर यूनिट रुड़की तत्काल कार्रवाई रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण
1 चालक विपिन सिंह तोमर
2 लीडिंग फायरमैन विपिन सैनी
3 फायरमैन हरीश राणा
छायाचित्र अग्निकांड संबंधित 👇👇👇👇👇👇
