कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 31अक्टूबर 2025 मुखिया गली, भूपतवाला स्थित श्री ललिता आश्रम के तत्वाधान में तृतीय तिरोधान तिथि महोत्सव का आयोजन हुआ l अनन्त श्री विभूषित ब्रह्मलीन धर्म सम्राट परम पूज्य स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के परम प्रिय शिष्य परम विद्वान भागवत भूषण ब्रह्मलीन पूज्यपाद स्वामी श्री दीनदयालु पाण्डेय जी महाराज की तृतीय तिरोधान तिथि महोत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी तिथि पर देश के सुप्रतिष्ठित संत महंत महामण्डलेश्वर एवं विद्वानों के पावन सान्निध्य में मनाया गया l इस अवसर पर विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें श्री शिव कुमार पांडे जी को उत्तराधिकारी घोषित कर पट्टाभिषेक किया गया तत्पश्चात भोजन प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी संतों महंतों महमंडलेश्वरो ने भोजन प्रसाद ग्रहण कियाl कार्यक्रम में पधार कर संतों महात्माओं का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ l
