35 वर्ष की लंबी सेवाओं के बाद कृष्णा घिमिरे ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

कमल शर्मा हरिहर समाचार

हरिद्वार। लगभग 35 वर्ष तक युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी सेवाएं देने के बाद कृष्णा घिमिरे ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेते हुये भविष्य में समाजसेवा करने की इच्छा जताई। साथ कर्मियों की ओर से एक विदाई समारोह का आयोजन कर उनके उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुये उन्हे शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अर्जुन सिंह भंडारी मंडलीय प्रबंधक ने कृष्णा घिमिरे की कार्यशैली व कर्तव्य निष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि वे सदैव समय के पाबंद रहते थे। समय से आना, अपना काम पूरा करना, सहयोगी कर्मियों की मदद करना ये इनके प्रमुख नियम व प्रण थे जो कि हम सबके लिये प्रेरणादायी हैं। वे सदैव हर किसी की मदद के लिये तत्पर रहते थे। हालांकि मुझे इनके साथ कार्य करने का लगभग तीन वर्ष का समय मिला लेकिन इस अल्पकाल मे मुझे और साथी कर्मचारियों को बहुत कुछ सीखने को मिला।
मनीष कुमार उप प्रबंधक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ले रहे कृष्णा घिमिरे के सफल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि वे सदैव अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों का सम्मान करते थे, जो काम उन्हे सौंपा या टारगेट दिया जाता था उसे पूरी ईमानदारी व समयबद्ध रूप से करते थे।
इस अवसर पर शमशेर बहादुर बम अध्यक्ष गोर्खाली सुधार सभा, शाखा हरिद्वार ने कृष्णा घिमिरे को एक सच्चा मित्र व समाजसेवी बताते हुये कहा कि कोरोना काल में दवा से लेकर भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जो सहयोग स्वंय व अन्य माध्यमों से किया, वो एक काबिलेतारीफ था। उन्होंने कहा कि कृष्णा घिमिरे आज स्वंय इच्छानुसार कार्यमुक्त होकर एक नई मंजिल की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इसके लिये हम सबकी ओर से उन्हें शुभकामनाएं, जिस नये कार्य क्षेत्र में वे प्रवेश कर रहे हैं उन्हें वहां सफलता मिले।
वहीं, अपने विदाई समारोह में भावुक कृष्णा घिमिरे ने कहा कि साथी कर्मचारियों के साथ काम करते हुये पता ही नहीं चला कब 35 वर्ष व्यतीत हो गये। उन्होंने कहा इन तीन दशकों में मुझे सभी साथियों का भरपूर सहयोग व प्यार मिला जो मेरे साथ जीवन पर्यंन्त रहेगा। इस दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने-समझने को मिला। उन्होंने कहा कि युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड ने उन्हे बहुत कुछ दिया इसके लिये मैं कंपनी का जीवन भर आभारी रहूंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें ईमानदारी के साथ अपने कार्य को करना चाहिये। साथ ही अपने गुरूजी का स्मरण करते हुये कहा कि जीवन में आज मैं जो भी हूं सब गुरूजी के ही आशीर्वाद से बना हूं। उन्होंने उपस्थित सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड में लगभग 35 वर्ष तक अपनी सेवाएं प्रदान करने के तदुपरांत स्वैच्छिक सेवानिवृत्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में साथी कर्मचारियों ने कृष्णा घिमिरे का फूल माला, शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर उनको उनके आवास तक पहुंचाया जहां परिवार के सदस्यों ने उनका आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर संजीव कुमार शर्मा प्रशा-अधिकारी, राम कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश सकलानी, अशोक कुमार, ओमप्रकाश उपाध्याय, बृजमोहन शर्मा (मुकेश) पार्षद नगर निगम लखनऊ के साथ ही परिवार के सदस्य श्रीमति सीता घिमिरे, श्याम घिमिरे, प्रभात घिमिरे, श्रीमति सुष्मिता घिमिरे, राधा घिमिरे आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड की हरिद्वार स्थित रानीपुर मोड़ शाखा से अपनी सेवाएं प्रारंभ करने वाले कृष्णा घिमिरे ने बुधवार को इसी शाखा कार्यालय से अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *