के निर्देश पर पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक सीएमओ डॉ आर के सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न,, अवैध जांच करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश, निरीक्षण टास्क टीमें हुई अलर्ट,, पांच नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों को मंजूरी, दो निरस्त – पांच का हुआ नवीनीकरण।
जिला हरिद्वार में अल्ट्रासाउंड सेंटर्स के सभी नियमों एवं पालन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए । डॉ मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने कहा कि सीएमओ डॉ आर के सिंह में नेतृत्व में टीम निर्देशों के पालन के निरीक्षण करेगी।
भ्रूण लिंग जांच पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: डीएम मयूर दीक्षित
