कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,मा.प्रियव्रत पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता राष्ट्रीय सलाहकार किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने सभी देशवासियो को शारदीय नवरात्री के पावन पर्व की शुभकामनाए बधाई दी उन्होने बताया कि शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व,माँ दुर्गा की आराधना और शक्ति की उपासना का अवसर है। नौ दिवसीय नवरात्रि के अवसर पर मां हमें स्मरण कराती है कि जब-जब संसार में अंधकार, दुर्बलता और दुःख छाते हैं, तब शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा आशा और साहस का संचार करती हैं।
