कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार )श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा अयोध्या में राम मंदिर बनने से राम भक्तों में उत्साह की भारी लहर है संपूर्ण सृष्टि तथा भारत भूमि राम मय हो रही है भगवान राम की कृपा से चारों तरफ भक्ति मय वातावरण देखने के लिए मिल रहा है संपूर्ण विश्व में राम भक्तों में भारी उत्साह की लहर है सभी की दृष्टि भगवान राम के मंदिर को निहारने के लिए ललहित है भगवान राम माता जानकी आप सभी भक्तों पर अपनी असीम कृपा बनाए राम नाम की महिमा ही सभी को भवसागर पार लगाएगी