राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड निर्माण हमारा संकल्प: घनेन्द्र भारद्वाज

विधानसभा चुनाव 2027 मे सभी 70 सीट लडेगी आप : महेन्द्र यादव

1 सितंबर,2025
आज आम आदमी पार्टी द्वारा हरिद्वार स्थित अटल बिहारी वाजपेयी गेस्टहाउस मे जिला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र यादव जी ( पूर्व विधायक :दिल्ली ) एवंम सह प्रभारी श्री घनेन्द्र भारद्वाज जी( प्रवक्ता : दिल्ली प्रदेश ) ने उत्तराखंड मे पार्टी संघटन को मजबूत करने और उत्तराखंड देवभूमि के विकास को लेकर पार्टी की विचारधारा के सम्बन्ध मे हरिद्वार जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन मे कार्यकर्त्ताओं के साथ रणनीतिक चर्चा की जिसमे सभी 70 विधानसभा मे संघठन को मजबूत करते हुए 2027 के चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने का प्रण लिया।
चर्चा के दौरान प्रभारी एवं सह प्रभारी जी ने कहा कि उत्तराखंड में जनता बदलाव के लिए तैयार है ओर आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीद से देख रही है।
हम सब को मिलकर जनता की भावनाओ के अनुरूप 2027 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कमर कस कर मैदान में डटे रहना है ।


इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि जिस उत्तराखंड निर्माण का सपना हमारे शहीद आंदोलनकारियों ने देखा था भाजपा-काँग्रेस की सरकारों उनकी शहादत का तिरस्कार कर सिर्फ अपने हित साधने का काम किया,
उत्तराखंड की जनता को दोनो ही सरकारें मूलभूत सुविधाऐं देने मे भी विफल रही, आप पार्टी उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिऐ संकल्पबद्ध रहेगी।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे अंबरीश गिरी, सचिन बेदी एडवोकेट,आर्यन राठौर, राकेश लोहाट, नरेश कुमार, मास्टर चाँद सिंह, संदीप चौहान, अरुण शेरगिल,सागर तेश्वर, गीता यादव, राकेश यादव, रितू गिरी, ओ पी मिश्रा, जानकी प्रजापति, सुनील कुमार, सोमवीर, रोहित, नवीन चंचल, दीपक लाजवाब, सुफियान आदि सभी महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *