कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
आज कृष्णा नगर गुरुद्वारा के नवीनीकरण के उपलक्ष में गुरमत समागम रामलीला ग्राउंड कृष्णा नगर में संगत द्वारा किया गया जिसमें यहां की संगत ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सुबह गुरुद्वारे में श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग ,आरती साहब एवं अरदास हुई उसके उपरांत 10:00 बजे रामलीला ग्राउंड में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुआ शब्द कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया गया

अरदास उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।सेवादारों में श्री अमरजीत सिंह, श्री कमलजीत सिंह,श्री कपिल तनेजा, श्रीमती कंचन तनेजा ,राजेंद्र कौर ,सर्वेश कौर ,श्रीमती शकुंतला तनेजा, शालू चावला,श्री सूरज भान,जी चंद्र अरोड़ा जी ,ज्ञान दर्गन आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

।बच्चों ने भी सेवा में अपना योगदान दिया। सफाई व्यवस्था श्री परमिंदर गिल जी द्वारा की गई ।धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन एवं शब्द गुरबाणी द्वारा संगत को निहाल किया गया एवं सारी संगत ने इसका लाहा लिया।