मां चंडी देवी मंदिर में हमेशा ही भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है मां की अनुकम्पा से सेवायत महंत भवानी नंदन गिरी के अब तक के कार्यकाल में व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित हैं मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर सेवायत महंत भवानी नंदन गिरी से बातचीत हुई उन्होंने मंदिर की सुरक्षा और विकास में प्रशासन और पुलिस की भूमिका की सराहना की। और कहा, “डीएम मयूर दीक्षित के मंदिर के प्रति विशेष लगाव और दूरदर्शिता तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मंदिर परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना ऐतिहासिक कदम है।”
महंत भवानी नंदन गिरी ने भक्तों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से भ्रमित न हों। उन्होंने कहा कि “हमारा हर कार्य माँ चण्डी देवी के आशीर्वाद और भक्तों के विश्वास पर आधारित है। मंदिर की गरिमा बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।