स्वामी ओमानंद, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने की आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

कमल शर्मा
हरिद्वार, 27 अगस्त। भीमगोड़ा में दो पक्षों के बीच के हुए विवाद में एक पक्ष से जुड़े स्वामी ओमानंद, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट और भाजपा मंडल महामंत्री देवेश ममगाई ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान अपना पक्ष रखा और अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
स्वामी ओमानंद ने बताया कि वे कांग्रेस के पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, भाजपा मंडल महामंत्री देवेश ममगाई और क्षेत्र के लोगों के साथ भीमगोड़ा में रामलीला भवन के पास स्थित प्राचीन वट वृक्ष के आसपास सौंदर्यकरण करने लिए साफ सफाई करने पहुंचे थे। लेकिन पेड़ के नीचे प्लास्टिक की कैन रखकर कब्जा जमाए बैठे मुकेश अग्रवाल, उनके पुत्र अमित अग्रवाल भड़क उठे और अभद्रता करने लगे।

देवेश ममगाई पर हाथ भी उठा दिया। इसी बीच पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान भी वहां पहुंच गए और अभद्रता की। घाट से भी कुछ लड़कों को बुला लिया। स्वामी ओमानंद ने बताया कि उन्होंने बीच बचाव करने का प्रयास किया। लेकिन उनका भी लिहाज नहीं किया और मारपीट कर दी। उन्हें और पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे पैदल सीएम आवास कूंच करेंगे। पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि यह कांग्रेस और बीजेपी का मामला नहीं है। पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। उसे देखते हुए लगता है कि शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। राजनैतिक संरक्षण के चलते प्रशासन भी दबाव में है। उन्होंने कहा कि भीमगोड़ा मे जिस प्रकार एक संत के साथ अभद्रता और मारपीट की गयी और फोन पर भी धमकी दी जा रही है। वह चिताजनक है। पुलिस प्रशासन को आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में वरुण बालियान, भाजपा मण्डल महामंत्री देवेश ममगाई, बलराम गिरी कड़क, विमल शर्मा साट्टू, गौरव उपाध्याय, शिवम गिरी, मोहन उपाध्याय, प्रवीन जोशी, अवनीश, दीपक पहाड़ी, एडवोकेट मयंक त्यागी, कैश खुराना सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *