वरिष्ठ नागरिक महासभा हरिद्वार अपने वार्षिक सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस भी मनाएगा

वरिष्ठ नागरिक महासभा हरिद्वार अपने वार्षिक सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस भी मनाएगा। नगर के विख्यात समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा के निजी व्यावसायिक संस्थान पर संपन्न वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ नागरिक महासभा के तत्वावधान में महासभा के पूर्व अध्यक्ष 93 वर्षीय के सी शर्मा की उपस्थिति और एस के गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले सम्मेलन और वरिष्ठ नागरिक दिवस की भव्यता के लिए रणनीति बनाई गई है।
महासभा के अध्यक्ष एस के गर्ग ने मीडिया से बातचीत में बताया कि समाज, नगर और क्षेत्र के युवाओं को मार्गदर्शन कर राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का पथप्रदर्शन हेतु हर साल होने वाले कार्यक्रम की तरह इस वर्ष भी सम्मेलन आयोजित किया जरहा है।
पूर्व अध्यक्ष के सी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में समाज हित में श्रेष्ठ काम करने वाले वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया जाएगा और आगामी वर्ष के लिए सामाजिक कार्यों का प्रस्ताव पास किया जाएगा।


बैठक में जनपद में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए काम कर रहे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट हरिद्वार सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता, महामंत्री राम चंद्र पाण्डेय, कोषाध्यक्ष एम के अग्रवाल, बडोला जी फाउंडेशन के मुखिया पं गोपाल कृष्ण बडोला, वरिष्ठ नागरिक समिति पंचपुरी के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, धर्मानंद कंडवाल, विश्व हिंदु परिषद के रवि भूषण जोशी, एन के गुप्ता, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेफर ऑर्गेनाइजेशन के जनपद अध्यक्ष बी पी चौहान महमंत्री जे पी चाहर ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक का संचालन सतीश चंद गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *