वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा”सांवल शाह वृद्धआश्रम”के प्रधान हुए मनोनीत

हरिद्वार 25 अगस्त 2025 सांवल शाह ट्रस्ट की बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा जी को सर्वसम्मति से “सांवल शाह वृद्धआश्रम” का प्रधान चुना गया। श्री शिव किंगर जी – उपप्रधान श्रीमती नीलम अरोड़ा – कोषाध्यक्ष श्री नवीन मदान – सचिव चुने गएl

इस अवसर पर बोलते हुए पाहवा जी ने कहा कि मैं ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। यह मेरे लिए जीवन का अत्यंत सम्मानजनक क्षण है।वृद्धजनो का आशीर्वाद ही जीवन का सबसे बड़ा खजाना है।”

आगे बताते हुए पाहवा जी ने कहा कि “सांवल शाह वृद्धआश्रम” एक ऐसी आवासीय सुविधा है जो बुजुर्ग व्यक्तियों को आवास, भोजन और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है, जहाँ वे दूसरों के साथ सामूदायिक जीवन बिता सकते हैं और अकेलापन महसूस नहीं करते हैं। मेरा मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को एक आरामदायक, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान कराना है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके परिवार उनका सहारा बनने में सक्षम नहीं हैं या जो एक स्वतंत्र और सामाजिक जीवन जीना चाहते l हम सब मिलकर वृद्धाश्रम को सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों का आदर्श केंद्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *