कमल शर्मा हरिद्वार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार) 21 फरवरी 2024 को शिव मूर्ति वाली गली मायापुर स्थित स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम में विशाल संत समागम आयोजित किया गया परम पूज्य गुरुदेव स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज ने विश्व भर में ज्ञान और सेवा की धर्म ध्वजा पहराई ज्ञान का प्रकाश फैलाया परम पूज्य स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज ज्ञान और त्याग का एक अखंड सूर्य थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत शुक्र गिरी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है उनके प्रत्येक कार्य में समाज का हित निहित होता है इस अवसर पर कोल्हापुर मे भी श्री स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज द्वारा गुरुदेव की पावन स्मृति में संतो को भोजन कराया गया इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा परम पूज्य गुरुदेव स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उनका सानिध्य करने का सौभाग्य भक्तो को प्राप्त हुआ है परम पूज्य गुरुदेव ने विश्व भर में ज्ञान की एक अखंड ज्योति जगाई जो आज भी भक्त जनों के बीच उनके दिए गए ज्ञान के रूप में विद्यमान है हरिद्वार स्थित स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम धर्म और संस्कृति तथा सेवा का एक अनूठा केंद्र है जहां आने जाने वालों की भक्तजनों की संतजनों की निस्वार्थ भाव से सेवा की जाती है यह गुरुदेव द्वारा दिए गए मार्ग निर्देशन का ही प्रतिफल है की स्वामी जी द्वारा स्थापित सभी संस्थाओं में सभी धर्मस्थलों में दरिद्र नारायण भक्तजनों तथा गरीब जनों तथा संत महापुरुषों की निस्वार्थ भाव से सेवा की जाती है गुरुदेव द्वारा स्थापित इन धार्मिक संप्रदा में निरंतर धर्म कर्म के कार्य चलते रहते हैं इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण महाराज ने कहा धार्मिक नगरी हरिद्वार के मठ मंदिर आश्रमों से होने वाला शंखनाद संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा के रूप में गूंजता है इस अवसर पर स्वामी श्याम गिरी जी महाराज श्रवण दास जी महाराज महंत शुक्र गिरी जी महाराज कोतवाल रामदास महाराज स्वामी गगन देवगिरी महाराज पंडित मनीष जी सहित भारी संख्या में संत महंत तथा आश्रम की प्रबंधन व्यवस्था देखने वाले प्रबंधक श्री मोहन चावला तथा अन्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया