कमल शर्मा हरिद्वार
भव के तारणहार भगवान श्री राम श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज हरिद्वार श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के परमाध्यक्ष श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने भक्त जनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए कहा माता अहिल्या का पैर की एक ठोकर से उद्धार करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम भवसागर पार करते हैं जो भक्त अपने जीवन में राम नाम की महिमा का रसपान करते हैं श्री राम का नाम उन्हें भवसागर पर ले जाता है इस संसार में गुरु ही भक्तों को भगवान राम से मिलते हैं भगवान राम तक पहुंचाने का माध्यम गुरुजन है इसलिए अपने गुरु की आज्ञा का पालन करो भजन सत्संग यज्ञ अनुष्ठान जैसे कल्याणकारी करो श्री राम कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य करो भगवान श्री राम आपका कल्याण करें