थाना पिरान कलियर हरिद्वार
तीन सटोरियों को सट्टे की खाईबाडी करते धर दबोचा”
सट्टा सामग्री व नगदी बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 11.08.2025 को सट्टे की खाई बाडी करते तीन अभियुक्त जंहागीर पुत्र रियाज, विपिन पुत्र ऋषिपाल व फरियाद पुत्र शहजाद को सट्टे की खाई बाडी करते सट्टा सामग्री व नगदी के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-जंहागीर पुत्र रियाज नि0 मौहल्ला दीपा सराय जिला सम्भल उ0प्र0 हाल हसन बस्ती चंदा मस्जिद के पास पिरान कलियर
2- विपिन पुत्र ऋषिपाल नि0 इमलीखेडा थाना पिरान कलियर उम्र 35 वर्ष
3-फरियाद पुत्र शहजाद नि0 वार्ड न0 8 ईमलीखेडा थाना पिरान कलियर उम्र 28 वर्ष
बरामदगी-
सट्टा उपकरण डायरी, पैन, व कुल नकदी 6580/- रू0
पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
- अ0उ0नि0 सूरज नेगी
- हे0का0 सोनू कुमार
- हे0का0 जमशेद अली
5-हे0का0 संजय सिंह