कोतवाली रुडकी
कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
ऑपरेशन कालनेमी टॉप गेयर में हरिद्वार पुलिस
कोतवाली रुड़की पुलिस ने 04 बहरुपिया बाबा दबोचे
अब तक पकड़े गए कालनेमियों की संख्या पहुंची 266
ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिलेभर में काम कर रही विभिन्न टीमें-
माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ की पहल पर प्रदेशभर में जारी “ऑपरेशन कालनेमी” को सफल बनाने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
कोतवाली रुडकी पुलिस द्वारा दिनांक 11.08.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 04 बहरुपिए पकड़े जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की सम्भावना के दृष्टिगत चारों को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही में धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर गलत कार्य कर रहे कुल 266 फर्जी बाबाओं को दबोचते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई तथा लगभग 2100 लोगों का सत्यापन किया गया है हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है।
पकड़े गए आरोपित-
1- रमेश पुत्र बुद्ध लाल निवासी लिलमथा थाना कैंट जिला लखनऊ उ0प्र0
2- फारुख पुत्र अतीत निवासी खानआलमपुर मस्जिद वाली गली देहरादून चौक थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ0प्र0
3- महेन्द्र पुत्र दुलीचन्द निवासी पनियाला थाना मुवाना जिला सोनीपत हरियाणा
4- राजू पुत्र छेल्लूराम निवासी प्रथलाखन्जरपुर गाजियाबाद उ0प्र0
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 आनन्द मेहरा
2- हे0का0 विपिन कुमार