संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के परिवार व सदस्यो द्वारा निर्मित सस्ती व खुबसूरत, मनमोहक राखियों का स्टाल शिव मंदिर शिवालिक नगर के सामने लगाया गया।
स्टाल का विधिवत उद्घाटन सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर के अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा जी व शिव मंदिर शिवालिक नगर के महासचिव शशिभूषण पांडेय जी के कर कमलो से फीता काटकर व मिष्ठान वितरण कर हुआ। इस पुनीत अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा जी, उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी जी, सचिव तरुण कुमार शुक्ल जी, कार्यक्रम संयोजक संगीता बंसल जी, सहसंयोजक विनीता चौहान जी, कार्यकारिणी सदस्य हरिनारायण त्रिपाठी जी, जितेंद्र कुमार शुक्ल जी, नीतू त्रिपाठी जी, बिट्टू, कु.दिव्यांशी व अन्य उपस्थित रहे।
सभी गणमान्य जनो ने संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के प्रयास की सराहना की। मनमोहक व खुबसूरत व सस्ती राखियों की प्रसंशा की।
ट्रस्ट के सलाहकार रमेश पाण्डेय जी, वरिष्ठ समाज सेवी ऐ एन उपाध्याय जी ने स्टाल पर अपना अमूल्य समय देकर उत्साहवर्धन किया। ट्रस्ट के स्टाल पर पांच रुपये से लेकर पचास रुपये तक की राखियां उपलब्ध है। बाजार मे इन राखियों का तीन से चार गुना ज्यादा दाम है।
सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध कि ट्रस्ट के प्रयास का प्रचार व प्रसार करे। स्वयं खरीदे व अपने परिचितो को करें।
संकल्प सेवा परमोधर्म ट्रस्ट के परिवार व सदस्यो द्वारा निर्मित सस्ती व खुबसूरत, मनमोहक राखियों का लगा स्टाल
