बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई परम पूज्य स्वामी धर्मदास जी महाराज की55 वीं पावन पुण्यतिथि

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)स्वामी धर्मदास महाराज की 55 वीं पावन पुण्यतिथि पर विशाल संत समागम आयोजित हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित श्री धर्मदास भवन के संस्थापक परम पूज्य स्वामी धर्मदास जी महाराज की55 वीं पावन पुण्यतिथि मुल्तान भवन हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर मुल्तान भवन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान श्री तमिन्दर नागुरू जी ने कहा संत श्री धर्मदास जी महाराज एक तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे भक्तों को सत्य का मार्ग दिखाने वाले सच्चे ईश्वर उपासक थे संत महापुरुषों की संगत मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है

संत महापुरुष गुरुजन पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से भक्तों का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए उप प्रधान श्री मुनीश सुखीजा ने कहा दान सत्य कर्म और ईश्वर में विश्वास मनुष्य की इच्छा शक्ति को प्रबल बनाने के साथ-साथ मानव जीवन को सार्थक कर देता है और सत्संग हमें ईश्वर के निकट ले जाता है उप प्रधान नरेंद्र हुड़िया ने कहा गुरुदेव ज्ञान के दाता होते हैं मनुष्य जीवन ज्ञान के बिना अंधकार मय है और ज्ञान हमें गुरु चरणों से प्राप्त होता है जो हमारे जीवन का उद्धार कर देता है महासचिव श्री सतपाल गिरधर ने कहा गुरु वचनों की सार्थकता हमारे जीवन की काया पलट कर देती है और हमारा ध्यान ईश्वर चरणों की ओर आकर्षित करती है गुरु देव के श्री मुख से निकलने वाला एक-एक शब्द परम कल्याणकारी तथा जीवन सार्थक करने वाला होता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री प्रेम असीजा ने कहा ईश्वर इस सृष्टि के कण-कण में समाये हुए हैं जिसके मन में दया भाव बस हो दूसरे के प्रति आदर भाव बस हो उसके हृदय में सदैव ईश्वर का वास होता है

स्वामी धर्मदास जी महाराज के भक्तजनों श्री इंद्र जी और रामनाथ प्रियजनों द्वारा विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें महंत रवि देव महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद सहित भारी संख्या में संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया श्री मुल्तान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 3 अगस्त 2025 को मुल्तान जोत महोत्सव आयोजित किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *