कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 16 जून 2025 मोहन धाम उदासीन आश्रम शिव मूर्ति वाली गली में निकट बन्नू बिरादरी धर्मशाला में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरु चरण दास महाराज की पावन कृपा स्वरूप आश्रम के महंत स्वामी संतोष दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आश्रम में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत गोविंद दास महाराज ने कहा सतगुरु का सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है और सतगुरु के शुरू मुख से निकलने वाला ज्ञान उनके जीवन को सार्थक कर देता है इस अवसर पर महंत दिनेश दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महंत गोविंद दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत कृष्ण दास महाराज कोतवाल रमेशानन्द देहरादून बाबा कोतवाल कमल मुनि महाराज महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे
