कमल शर्मा हरिद्वार भूपतवाला स्थित सेवा पंथी आश्रम कृष्ण मंदिर भूपतवाला में विशाल संत समागम आयोजित हुआ संत समागम में महंत फागुन सिंह महाराज ने आपने परम सेवा भावी शिष्य स्वामी श्रद्धानंद महाराज का श्री महंत पद पर पटटा अभिषेक मठ मंदिर आश्रम अखाड़े से पधारे संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न कराया कार्यक्रम निर्मल अखाड़े के श्री महंत ज्ञान देव जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज ने कहा गुरु शिष्य परंपरा भारतीय प्राचीन संस्कृति की एक अनूठी परंपरा है इस परंपरा के अंतर्गत एक गुरु अपने कर्मठ योग्य शिष्य को अपना उत्तराधिकारी बनाकर उसे अपनी समस्त जिम्मेदारियां निर्वाहन हेतु सौंप देता है इस अवसर पर बोलते हुए निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरु अपने योग्य शिष्य को अपने आश्रम की जिम्मेदारी देकर भारतीय धर्म संस्कृति की परंपरा का निर्वहन करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी परमानंद महाराज ने कहा मठ मंदिर आश्रम अखाड़े संपूर्ण विश्व में भारतीय संस्कृति और सनातन की धर्म ध्वज लहराते हैं इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी परमानंद महाराज ने कहा गुरु शिष्य परंपरा हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा का भाग है यह नाता एक ऐसा नाता है जो गुरु अपने योग्य भक्त का चयन कर यह तय करता है कि उसका शिष्य उसकी धार्मिक धरोहर का सही से निर्वहन कर सकता है उसी के आधार पर गुरु अपने सारे अधिकार उसे सौंप कर सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज महाबलेश्वर ललितानंद महाराज स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज महंत फागुन सिंह स्वामी हरप्रीत सिंह महाराज कोठारी जसविंदर सिंह महाराज अमनदीप सिंह स्वामी प्रकाशानंद महाराज स्वामी परमानंद महाराज स्वामी रामस्वरूप महाराज महंत रवि देव महाराज दिनेश दास महाराज श्री अनिरुद्ध भाटी श्री शानी राणा कल्पना विनीत शर्मा बृजभूषण विद्यार्थी श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज गगन देवगिरी महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे इस अवसर पर सभी ने नवनियुक्त महंत को चादर ओढ़ा कर पटा अभिषेक से कार्यक्रम में भाग लिया तथा भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया