देहरादून : उत्तराखंड की नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद राज्य की सभी बहनों को समानता का अधिकार मिलेगा। महिला मुख्य सचिव बनाए जाने को वह नारी शक्ति का सम्मान बताती हैं। राज्य की लोक परंपरा को आगे बढ़ाने की प्रबल हैं। मुख्यमंत्री धामी के विजन के अनुरूप प्रदेश का प्रशासनिक तंत्र एक टीम की तरह उत्तराखंड को देश का सर्वोच्च राज्य बनाने के लिए आगे बढ़ेगा। रतूड़ी ने कहा कि जो एमओयू हुए हैं, नौकरशाही का प्रमुख दायित्व होगा। प्रदेश में अवस्थापना विकास और हर गांव तक पीने का पानी, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जितने भी अधिकारी हैं, वे साथ काम करेगे। हम टीमवर्क के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जो यह फैसला है मैं पहली महिला मुख्य सचिव बनी हूँ। निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति का सम्मान है। प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए राज्य भर में कार्यक्रम कर रही हैं। उत्तराखंड की बेटियां खुद को किसी से कम न समझें।
राधा रतूड़ी ने संभाला पदभार ,पढ़े कुछ सवालों के दिए जवाब
