कमल शर्मा
हरिद्वार,दिनांक 30 अप्रैल 2025 होटल क्लासिक रेजिडेंसी में देवभूमि शाखा हरिद्वार का अधिष्ठापन समारोह संपन्न किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंघल द्वारा की गई, मुख्य अतिथि महापौर हरिद्वार माननीयl श्रीमती किरण जैसल रही। कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी उत्तराखंड पश्चिमी प्रांत से प्रांतीय महासचिव श्री संजय गर्ग रहे।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में श्रीमति सुधा तिवारी को अध्यक्ष श्रीमती शिवानी गौड़ को सचिव तथा श्रीमति किरण अग्रवाल को कोषाध्यक्ष श्री किशन शर्मा को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।तथा विभिन्न प्रकल्पों में श्रीमति रत्नेश गौतम सुनीता जोशी मधु उपाध्याय गीतांजलि खुराना को संयोजक विभाग का दायित्व दिया गया। महासचिव श्री संजय गर्ग जी ने आगामी सत्र में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को विस्तार से समझlते हुए शाखा का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा जी ने परिषद के उद्देशों को सभी को समझाते हुए परिषद के कार्यों के लिए सभागार में उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया।। कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ सदस्यों में श्रीमति नितिन मिश्रा प्रेम चावला श्री मति सरोज चौहान श्री मति रेखा अग्रवाल श्री मति ममता कंसल श्री मति एकता श्री मति काजल वर्मा श्री मति सुनीता धीमानश्रीमति प्रीतशिखा शर्मा श्रीमति मीनाक्षी शर्मा श्रीमति मीनाक्षी अग्रवाल श्री मति ऊषा श्रीवास्तव डॉ माधवी गोस्वामी डॉ राजेश्वरी बहुगुणा श्री मति प्रवेश गुप्ता श्री मति विजेता शर्मा श्री मति रुचि गुप्ता श्रीराजीव गुप्ता मीनाक्षी जैथली श्री मनु गुप्ता प्रभा उपाध्याय सुमन लता पाल श्री s k जोशी श्री प्रभास श्री आदित्य उपाध्याय कंसल श्री श्याम सुन्दर अग्रवाल डॉ संजय गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गौरांशी गर्ग और सौम्य गर्ग की सुन्दर नृत्य प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी सदस्यों द्वारा शपथ ली गई ।।शाखा संरक्षिका श्रीमति कमला जोशी सदस्य( राज्य महिला आयोग) ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।। अंत में जम्मू कश्मीर में हुई हृदय विदारक घटना में मृतकों के लिए मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया