कमल शर्मा
भारत विकास परिषद सभा द्वारा पहलगांव में आतंकवादियो द्वारा हमले में मारे गए हमारे 28 लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।
साथ ही इस वर्ष की पहली कार्यकारिणी की सभा कल दिनांक 29/04/25 को सांय छह बजे श्रीमती मनु शिवपुरी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के आवास “कनखल” में सम्पन्न हुई।
सभा में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री आदर्श पाल तोमर जी श्री विजय सेठी जी पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष वैध एम॰ आर॰ शर्मा जी और पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश जैनर जी अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी सचिव श्री गजेन्द्र प्रसाद रतूडी जी, श्री मति मनु शिवपुरी जी,श्री सुरेश जैनर जी श्री तेजपाल खिल्लन जी एवं विशाल अरोड़ा जी उपस्थित रहें। कार्यकारिणी की सभा में पूरे वर्ष होने वाले कार्यक्रमों एवं बजट पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी सभा में
दायित्व ग्रहण समारोह की तारीख पर भी चर्चा की गई। जो कि संभवत 25 मई के बाद में प्रांत के अधिकारियों से समय मिलने पर दायित्व ग्रहण समारोहों की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। इसी के साथ यह भी तय किया गया कि प्रत्येक सदस्य अपने द्वारा परिषद में सदस्यों की संख्या का भी विस्तार करें । एवं परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
इसी के साथ पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री आदर्श पाल तोमर जी के द्वारा सभी सदस्यों की तरफ से श्रीमती मनु शिवपुरी आभार आभार एवं धन्यवाद भी किया।
सभा द्वारा पहलगांव में आतंकवादियो द्वारा हमले में मारे गए हमारे 28 लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
सभी में दायित्व धारी आशुतोष शर्मा
अध्यक्ष,गजेन्द्र प्रसाद रतूडी सचिव,सुरेश जैनर
कोषाध्यक्ष,सुशीला शर्मा
महिला सहभागीता आदि की सहभागिता रही ।