(कमल शर्मा हरिहर समाचार)
आज दिनांक 22/04/2025 को अस्मिता फाउंडेशन द्वारा महिला संप्रदाय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम जिले में आयोजित की जाने वाली महिला संप्रदाय की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती नीता नायर ने कहा कि नारी हमारे समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण है, नारी के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, नारी कभी पत्नी के रूप में, बेटी के रूप में, मां के रूप में, बहन के रूप में आदि कई रूपों में होती है,

हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान और योगदान के बिना होता है। इस अवसर पर श्रीमती मानसी ने कहा कि नारी का सम्मान सदैव होना चाहिए । स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है अर्थात् स्त्री से ही मानव जाति की अनुभूति मानी जाती है। इस सृष्टि की शक्ति का विकास-परिष्कृति कर उन्हें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय, विचार, विश्वास, धर्म और पूजा की स्वतंत्रता, आदि अस्मिता फाउंडेशन के नए सदस्य हरिहर समाचार के संपादक कमल शर्मा ने कहा कि संस्कृत में एक श्लोक है- ‘यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता इया जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं।

समाज में नारी को अपनी पहचान बताते हुए अस्मिता फाउंडेशन सफलता की ऊंचाई पर प्रतिदिन चढ़ाई की जाती है, इसी दिशा में महिलाओं की नियुक्ति और नामांकन के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए अंतिम प्रशिक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में नशा मुक्ति जन मुक्ति अभियान के तहत संस्था की अध्यक्षा श्रीमती नीता नैय्यर द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं को नशा मुक्ति जन मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं को संस्था के संयोजकों द्वारा ग्रहण किया गया।