हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा 26 मार्च 2024 को श्री श्याम वैकुंठ धाम मे बालाजी का दरबार लगेगा भक्तों के जीवन के कष्ट संताप दुख दर्द बालाजी महाराज हरेंगे सभी के कष्टो का निवारण बालाजी के श्री चरणों में छुपा है

संत महापुरुषों का पlवन सानिध्य आपके तन मन को पावन करने के साथ-साथ संत महापुरुषों के ज्ञान की गंगा में भी गोते लगाने का शुभ अवसर आपको मिलेगा हम तो परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री श्री पं राम गोपाल शर्मा जी अलवर वाले बाबा जी महाराज के बताएं मार्ग पर चलकर बालाजी के श्री चरणों से राम नाम की विभूति भक्तों को प्रसाद स्वरूप में देते हैं और वह विभूति उनके जीवन के सभी कष्ट संताप दुख दर्द पीड़ाएं हर लेती है क्योंकि बिना हनुमान जी को मनाये तो भगवान राम भी नहीं सुनते अगर हनुमान जी प्रसन्न है बालाजी महाराज की आप पर कृपा है तो दुख कैसा होय