आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार,देशरक्षक मोड़, लक्सर रोड, कनखल,स्थित आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में 154 रोगियों का परीक्षण किया गया l इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर सुचित्रा ने बताया कि आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आज और कल दो दिन 25 और 26 दिसम्बर 2025, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है और जनवरी 2026 में भी 25 जनवरी 25 और 26 जनवरी को समृद्धि पथ ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा l

आगे बोलते हुए डॉ सुचित्रा ने बताया कि आगे निकट भविष्य में समृद्धि पाठ ट्रस्ट एक ऑर्गेनाइजेशन है इस आर्गेनाइजेशन का मुख्य कार्य गरीब और अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा और भोजन, वृद्ध और निराश्रित व्यक्तियों अनाथ बच्चों, गरीबों, निसहाय पशुओं, निराश्रित वृद्धजनों, की जरूरत को पूरा करने का कार्य करेगा और यह सारे कार्यआर्यावर्त हॉस्पिटल ऑर्गेनाइज्ड करेगा जरूरत पड़ने पर इनको निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी l ऑर्गेनाइजेशन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कार्य करेगा,l आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि निकट भविष्य पशुओं के लिए गौशाला और अन्य के लिए संरक्षण केंद्र खोले जाने की योजना है अस्पताल के एडमिन दीपक गोस्वामी ने आज लगे हुए शिविर के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि शिविर में 40 प्रतिशत तक की भारी छूट, प्रदान की गई l एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया 1

निःशुल्क जाँच

  • हड्डीयों में कैल्शियम की जाँच (बी.एम.डी.)
  • शुगर की जाँच (आर.बी.एस.)
  • हदय रोग जाँच-लिपिड प्रोफाइल
  • जनरल चेकअप (बी.एम.आई.)

इस अवसर पर शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ डा.सुचित्रा सिंह डा. अखिलेश सिंह एम.बी.बी.एस. एम.डी जनरल फिजिशियन एम.बी.बी.एस. एम.एस लैप्रोस्कोपिक सर्जम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.अभिषेक पाराशर एम.बी.बी.एस. डी.एम.वी.ऑर्थोपेडिक्स हड्‌डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. विकास गुप्ता एम.बी.बी.एस. एम.डी पीडियाट्रिशियन नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञङ्गा

डा. अन्नु अग्रवालडा. निलेश गिरि एम.बी.बी.एस. एम.एस. अमरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन एम.वी.वी.एस. डी.एन.वी ऑर्थोपेडिक हड्‌डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे l

सम्पर्क सूत्र. 8700531480, 9389148974, 8218286290

रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करे. 9634624607

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *