हरिद्वार की उपनगरी कनखल मेंआज रामलीला समिति की ओर से ध्वज पूजन के साथ ही रामलीला का आगाज हो गया।।शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ ही रामलीला का विधिवत शुभारंभ आज देर शाम किया गया।संतों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा और रामलीला मैदान प्रागंण में ध्वजा स्थापित की गई।महानिर्वाणी अखाड़े के संत सूर्यमोहन गिरी,बड़े अखाड़े के संत कोठरी राघवेंद्र दास महाराज, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम,भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित नगर के गणमान्य लोगों के सानिध्य में ध्वज वंदना कर उसकी पूजा अर्चना की। उसके बाद एक ध्वज दक्ष मंदिर परिसर में लगाया गया। दक्ष मंदिर से शोभायात्रा के साथ रामलीला प्रागंण में पहुंचे। जहां ध्वज पताका को स्थापित किया गया। रामलीला कमेटी कनखल के मुख्य संयोेजक शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कनखल में लीला का इतिहास डेढ़ सौ वर्ष से ज्यादा पुराना है। डिजिटल युग में भी लोगों का अपनी संस्कृति और आदर्शों के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है।कनखल की रामलीला सबसे पुरानी है। यह रामलीला पहले कनखल से सटे जगजीतपुर में शुरू हुई थी। बाद में इस लीला को कनखल चौक बाजार लाया गया। कनखल के चौक बाजार में रामलीला भवन रामलीला का ही नहीं जन गतिविधियों का भी गवाह बना हुआ है। कनखल में जयप्रकाश सराय वाले, विकास चौधरी, प्रदीप चौधरी आदि की राजनीति रामलीला से परवान चढ़ी। गांधीवादी पुरुषोत्तम शर्मा और भाजपा नेता अशोक त्रिपाठी का कनखल रामलीला से सीधा नाता रहा है।इस अवसर पर संजय कौशिक, रजत त्रिपाठी, विकाश प्रधान,अमर भारद्वाज, मनोज वर्मा, जगमोहन, गंगा शरण भारद्वाज, सुरेंद्र,हिमांशु राजपूत, योगेश भारद्वाज, सिद्धार्थ त्रिपाठी, दुष्यंत झा,हरिओम अनेजा, चुन्नू अत्री, प्रमोद शर्मा, सुधांशु गौतम, चुन्नु त्रिपाठी,और प्रतीक गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द […]